मैंने कई बार कि है कोशिश
छोटू को मारने कि
कई बार मारता हूँ
उसे मंत्री कि गाडी के नीचे
पर छोटू है कि मरता ही नहीं
बस शक्ल बदल लेता है अपनी
मारा है मैंने उसे कई बार
कभी मंत्रालय के सामने
कभी भूख से
कभी ठंढ से
पर वो मरता नहीं है
उसे मारने का दावा करते है
कई बुद्धिजीवी
और इस देश के महान नेता
पर मै देखता हूँ उसे
अक्सर उन्ही बुद्धिजीविओं के साथ
उसी चाय कि दुकान पर जहाँ
अक्सर किये जाते है वादे
उसे मारने के
पर वो है कि मरता ही नहीं
शक्लें बदल लेता है अपनी
कभी तौफ़िक़ तो कभी रमुआ बनकर
शायद वो अमर हो गया है
कि खरीद लिया है उसने
उसे मारने वाले सब लोगों को
मैंने भी कि है कई बार कोशिश
उसे मारने कि
पर वो मरता नहीं
शायद मेरा हथियार ही अच्छा नहीं
शायद मेरी कलम में वो धार नहीं
वो हँसता है हमेशा मुझपर
लेकिन मुझे हत्या करनी है
मरना है छोटू को
हमेशा के लिए
चाहे कलम फेककर ही सही
पर मैं छोटू के हाथ नहीं बिकूँगा
मुझे हत्या करनी है ......
.........................
रंगनाथ रवि की रचना
छोटू की हत्या मत करो
छोटू को बदलो
हत्या करनी है
तो छोटूवाद की करो
इन छोटूओं के निर्माताओं की करो
निर्माताओं के स्पॉन्सर की करो
इन पर रचे जा रहे नाटकीय स्वांग की करो
हत्या जरूर करो
क्योंकि इनका हृदय परिवर्तन नहीं होता
क्योंकि इनका रवैया परिवर्तित नहीं होता
क्योंकि यही हैं जो खुद को सुधारनेवाले छोटूओं की हत्या करते हैं
..........................................
भास्कर
6 comments
बाह भाई बाह
बाह भाई बाह
बाह भाई बाह
बाह भाई बाह
बहुत संवेदनशील रचना
बहुत ही गज़ब की रचना है क्रिया और प्रतिक्रिया के साथ्……………शायद कहने को कुछ बचा ही नही।
Post a Comment